शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया एवं महिला थाना गया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

गया से आशीष कुमार

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल व गया एसएसपी हरप्रीत कौर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया एवं महिला थाना गया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था महिला  सशक्तिकरण मुद्दे और चुनौतियां कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि हरप्रीत कौर वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने कहा कि शिक्षा ही महिलाओं की सशक्तिकरण का माध्यम है विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी किसी भी छात्रा को अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए। महिला स्वावलंबन और निर्णय लेने की पहल आज सबसे बड़ी चुनौती है। महिला अपराधों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज महिला अपराध के परिभाषा की व्यापकता बढ़ गई है, वैसा कोई भी कृत्य जो महिलाओं के सहमति के बगैर हो यह उन्हें असहजता प्रदान करता हो, वह सब महिला अपराध के दायरे में आते हैं और इसके लिए विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी सजा का भी प्रावधान है।  छात्राओं से चर्चा करते हुए हरप्रीत कौर ने कहा कि आज यह सहज है कि आप से मित्रवत भाव में कोई भी व्यक्ति आप से नजदीकी बढ़ाकर आपकी तस्वीरें खींच लेता है या आपका वीडियो बना लेता है और बाद में आपको लंबे समय तक उसके आधार पर ब्लैकमेल करता है। आवश्यकता इस बात की है कि आप सोचे समझे और स्वयं को एक दायरे में परिमार्जित रखें।

कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा कि पढ़ाई लिखाई का मतलब सिर्फ किताबों तक सिमट कर ही नहीं रहना है, वास्तव में सशक्तिकरण महिलाओं में जागरूकता के माध्यम से आएगा पठन-पाठन को सिर्फ डिग्री से जोड़कर नहीं देखें, बल्कि इसका सही मूल्यांकन ज्ञान के आधार पर होना चाहिए। महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण आर्थिक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक सशक्तिकरण पर भी आज बल देने की आवश्यकता है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं आज अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, चाहे वह कला संस्कृति का क्षेत्र हो, चाहे वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी का क्षेत्र हो, चाहे वह शिक्षण का क्षेत्र हो, चाहे वह खेल प्रतिस्पर्धाओं का क्षेत्र, शिक्षा के माध्यम से महिलाओं में आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक सशक्तिकरण संभव है। 

See also  बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहक आउटरीच अभियान का आयोजन

Leave a Comment