“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनियाँ को बदलने “

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

आप सभी को यह सूचित करते हुए काफी हर्ष हो रहा है, कि हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति के साथ साथ एक नया इतिहास रचने जा रहा है । कोशी क्षेत्र में पहली बार हमारा विद्यालय एक शिक्षा से सम्बंधित प्रदर्शनी “EDUCATION FEST –BIHAR CHAPTER-1”का आयोजन करने जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य कोशी क्षेत्र के सभी बच्चों में  शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ उनके सुरक्षित और स्वर्णिम भविष्य की तरफ अग्रसर करना है । विद्यालय इसमें कोशी क्षेत्र के 1500 से ज्यादा बच्चों को भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा  है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री माननीय श्री चन्द्र शेखर जी भी रहेंगे, जिनके कर कमलों द्वारा कोशी क्षेत्र के सभी विद्यालय के कक्षा दसवीं  और बारहवीं के टॉपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा

इनके अलावा काउन्सिल जनरल ऑफ़ यूएई और फिलिपिन्स भी इस कार्यक्रम में पधार रहे है।

इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों (यूनिवर्सिटी ऑफ़ कनाडा वेस्टर्न, ट्रिनिटी वेस्टर्न यूनिवर्सिटी,यूनिवर्सिटी ऑफ़ केनबेरा आदि) तथा  देश  के जाने माने एवं उच्च शिक्षा संस्थान (वेदान्तु, बैजुस, अन अकादमी, जिंदल, रमैया, डी. वाई. पाटिल, पारुल, प्रेसीडेंसी, शिव नादर, वी.आई.टी आदि) भी आ रहे है । इसमें यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर के प्रतिनिधि आकर बच्चों का मार्ग दर्शन करेंगे । साथ ही साथ उच्च शिक्षा सम्बन्धी जिज्ञासु बच्चों के मन उठ रहे सभी प्रश्नों का निराकरण करेंगे ।

दिनांक –19.11.2022

दिन- शनिवार  

समय -10:30AM-05:00PM

स्थान – जी.डी.गोयनका पूर्णिया प्रांगण 

आप से विनम्र आग्रह  है कि उपरोक्त दिनांक को प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर हमे अनुग्रहीत करें साथ ही साथ अपने विद्यालय के बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें,  जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय से संपर्क कर सकते है । (7360023286)

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *