शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिकिशोर सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर मंत्री सुमित सिंह ने दी श्रद्धांजलि, जदयू के कई बड़े नेता रहे मौजूद

लाइव सिटीज पटना: शिवहर के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता स्वर्गीय हरिकिशोर सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर मंत्री सुमित सिंह ने श्रद्धांजलि दी. रविवार को हरिकिशोर सिंह की मूर्ति का अनावरण हुआ. इस मौके पर उनके पैतृक गांव शिवहर प्रखंड के चमनपुर में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जदयू नेता को याद करते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रख्यात नेता, कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता हरी बाबू पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की सरकार में विदेश राज्य मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गुजरालकी सरकार में सीरिया के राजदूत रहे थे.

मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि हरिकिशोर सिंह की लंबे प्रशासनिक और राजनैतिक अनुभव का लाभ लगातार पूरे शिवहर और बिहार को मिलता रहा था. सरल व्यक्तित्व के धनी और विदेश मामलों के पारंगत स्वर्गीय हरिकिशोर सिंह ने देश-प्रदेश नामक एक पुस्तक भी लिखी थी. जिसमें खाड़ी देशों की समस्या, भारत की विदेश नीति व अमेरिका की राजनीतिक हालात पर विस्तार से अपनी बात रखी थी. स्वर्गीय हरिकिशोर बाबू साल 2013 में आज ही के दिन हम सभी को छोड़ कर चले गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी स्मृतियां आज भी शिवहर की जनता के जहन में है.

रविवार को हरिकिशोर सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हरिकिशोर बाबू की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, शिवहर से सांसद रमा देवी , बेलसंड के विधायक संजय कुमार गुप्ता, जदयू के जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, MLC रेखा कुमारी शामिल हुई. इसके अलावे पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान, शिवहर जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, पूर्व विधायक मो. सरफुदीन, विधान पार्षद रेखा कुमारी, राजद जिलाध्यक्ष इस्तयाक खान, युवा जदयू प्रदेश सचिव हेमंत कुमार, जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, नगर अध्यक्ष कल्याण पटेल, तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महबूब आलम, मीडिया प्रभारी रहमान शेख, किसान जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, युवा जदयू अध्यक्ष अमित सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक शाह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.

See also  क्या आपकी गाड़ी में भी है सनरूफ, अब किसी काम की नहीं

The post शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिकिशोर सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर मंत्री सुमित सिंह ने दी श्रद्धांजलि, जदयू के कई बड़े नेता रहे मौजूद appeared first on Live Cities.

Leave a Comment