श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की देशभर में धूम है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति और परंपरा में पर्व त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता में एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी त्यौहार के रूप में धूमधाम से पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार लोग मनाते हैं. इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों और समृद्धि एवं सफलता की कामना करते हैं. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पर्व प्रदेश में सामाजिक समरसता, प्रेम और उत्साह के वातावरण को और मजबूत करेगा तथा बिहार सुखी, समृद्ध और विकसित प्रदेश बनेगा.

वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में असीम भक्ति, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. राज्यपाल ने कहा है कि श्री कृष्ण की जीवन लीला और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है. राजपाल ने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा श्रीमद् भागवत गीता में दिया गया उपदेश जीवन प्रबंधन का महानतम दर्शन है. हमें इसका अनुसरण करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए

The post श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

See also  नवनिर्मित मीरगंज नगर पंचायत का हाल हल्की बारिश में बना नरक पंचायत

Leave a Comment