संजय रजक बने राजद प्रखंड अध्यक्ष

पूर्णिया/विष्णुकान्त

धमदाहा शुक्रवार को धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में राजद के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराया गया। विधिवत एवं बनमनखी विधानसभा के प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान को धमदाहा प्रखंड का पर्यवेक्षक राजद राज्य कमेटी से बनाया गया था। पर्यवेक्षक संजीव कुमार सोनू पासवान के नेतृत्व में नामांकन के लिए 2 घंटा का समय दिया गया जिसमें धमदाहा के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार रजक ने अपना नामांकन दिया

संजय कुमार के विपक्ष के रूप में किसी व्यक्ति के द्वारा नामांकन नहीं किए जाने पर संजय कुमार रजक को पर्यवेक्षक संजीव कुमार और सोना पासवान के द्वारा निर्विरोध चुने जाने की विधिवत घोषणा करते हुए एवं प्रमाण पत्र 2025 तक के लिए दिया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक ने प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार रजक को बधाई देते हुए शुभकामना एवं उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान निर्वाचन के दौरान प्रधान महासचिव रणधीर राणा राजद के वरिष्ठ नेता शंभू मंडल दिवाकर रंजन यादव सहित प्रखंड के नेता उपस्थित थे

 ज्ञात हो कि पिछले दिनों 4 सितम्बर को प्रखंड राजद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न कराया गया था जिसे कतिपय कारणों से रदद् कर दिया गया था जिसके बाद पुनः शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष रहे संजय रजक को सर्वसम्मति से राजद प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। वही संजय रजक ने जानकारी देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार धमदाहा के सभी 26 पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न कर लिया गया है ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *