संदिग्ध कार से देशी कट्टा गोली बरामद 4 अपराधी फरार

 

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी थाना पुलिस ने बायसी पैट्रोल पम्प के पास एक संदिग्ध काला रंग का कार देख बायसी पुलिस ने तलाशी लेनी को सोची। बायसी पुलिस वाहन के करीब जब तक पहुँचती वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा।  बायसी पुलिस एक से डेढ़ घंटा पीछा करते हुए दालकोला की ओर से स्पेशल टीम और बायसी पुलिस खदेरना शुरू किया

जिसके बाद वाहन चालक ‌महीसपथना‌ गांव में गाड़ी छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। बायसी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की बायसी पुलिस द्वारा वाहन ज़ब्त कर लाया गया है, जांच करने में गाड़ी के सिट पर एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है

ऐसा प्रतित होता है गारी से कोई बड़ा घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा था।  गाड़ी नम्बर से डिटेल निकाल कर‌ गाड़ी मालिक और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है आगे जांच चल रहा है और कारवाई की जाएगी।

Leave a Comment