संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत , बेटे ने जताई हत्या की आशंका

भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छप्पन मोड़ पेट्रोल पंप के नजदीक गुरुवार संध्या में एक गोदाम में कार्य कर रहे मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी । मृतक शत्रुघन मंडल लगभग 50वर्ष दुर्गापुर गांव निवासी धथुरी मंडल का पुत्र के रूप में पहचान हुए हैं । घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं । मृतक के सर के पीछे गहरे दाग बने हुए हैं और उसके सिर से काफी खून निकल रहा था । जिस वजह से मृतक के पुत्र अनोज कुमार ने गोदाम संचालक के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है । वही मृतक पत्नी इस घटना से बेसुध हो गई

वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गोदाम के मुंशी गोपाल कुमार ने बताया कि उसे देर संध्या गोदाम में काम करनेवाले मजदूर के ठेकेदार ने सूचना दी कि एक मजदूर बोरा गिरने से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है । मुंशी ने बताया कि गोदाम भवानीपुर निवासी बाबुलाल डागा का है और मृतक इस गोदाम में लेबर का काम करता था । मुंशी गोपाल कुमार ने बताया कि जब वह गोदाम पर आया तो मजदूर की मौत हो गयी थी । मजदूर की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों एवं दुर्गापुर गांव के सैकड़ो लोग गोदाम पर पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया 

जिसे भवानीपुर प्रशासन के द्वारा किसी तरह शांत कराया गया । मृतक मजदूर के परिजनों ने साफ साफ उसके हत्या करने का आरोप लगाते हुए उचित न्याय की मांग पर अड़े हुए थे । समाचार प्रेषण तक मजदूर का शव गोदाम पर रखकर उसके परिजन बने हुए थे । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मजदूर की मौत हुई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा । एवं उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन मिलने पर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *