संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय!

लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के फार्मूले पर मुहर लग गई है. अब यह साफ हो गया है कि किसके हिस्से में कितने मंत्री पद आएंगे. महागठबंधन की सभी पार्टियां सहमत हो गई है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरजेडी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह आरजेडी के संभावित मंत्रियों के साथ बात कर रहे हैं. राबड़ी आवास पर संभावित मंत्रियों को बुलाया गया है. कुमार सर्वजीत, सुधाकर सिंह और मो. शाहीन समेत कई विधायकों के साथ तेजस्वी यादव बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज रात तक एक-एक करके सभी विधायकों से तेजस्वी यादव बात करेंगे.

इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में तेजस्वी यादव ने लालू यादव और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. जिसके बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगी और ये साफ हो गया कि आरजेडी के पास वो सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे. साथ ही जेडीयू के पास वही सारे विभाग होंगे जो एनडीए की सरकार में जेडीयू के पास थे. इसका मतलब हुआ कि जेडीयू गृह विभाग अपने पास ही रखेगी. अब सवाल यह है कि इस गठबंधन में जो नए घटक दल हैं, कांग्रेस-लेफ्ट, उनकी भूमिका क्या होगी? नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता के मुताबिक़ आरजेडी अपने कोटे से मंत्रालय कांग्रेस और लेफ्ट को देगी. वहीं जेडीयू अपने कोटे से मंत्री पद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे को देगी. जेडीयू अपने कोटे से एक मंत्री पद जीतन राम मांझी की हम पार्टी को देने जा रही है. वहीं आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं.

See also  न्यूज नालंदा – बुजुर्ग की मौत के बाद भैंस से कुचलवाकर मारने की चर्चा …

मंत्री पद की संभावित सूची में शामिल एक नेता की माने तो मुख्यमंत्री मंगलवार को शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से आग्रह करने वाले हैं. वहीं डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. तेजस्वी ने सभी नेताओं को भरोसा दिया है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के एक सांसद के मुताबिक राजद और जदयू के बीच 50-50 के आधार पर सब कुछ तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जदयू) कोटे से समायोजित किया जाएगा, जबकि राजद वाम दलों से निपटेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 35 मंत्री शामिल होंगे.

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

See also  ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! महज ₹500 से कम में 30 दिनों तक अनलिमिटेड मिलेगा डाटा, ये कंपनी दे रही हो ऑफर..

आरजेडी से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक कुमार मेहता, अवध बिहारी चौधरी (स्पीकर), ललित यादव, अनीता देवी, जितेंद्र राय, अनिल साहनी, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, भारत भूषण मंडल, शाहनवाज, वीना सिंह, राजविजय साहू, सुरेंद्र राम, सुनील सिंह, केदार सिंह, बच्चा पांडे, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार या सौरभ कुमार

जेडीयू कोटे से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम से मांझी के बेटे संतोष सुमन मंत्री बन सकते हैं.

The post संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! appeared first on Live Cities.

Leave a Comment