सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त बाइक मिला, नहीं मिला बाइक सवार, 2 दिन बाद पानी से शव बरामद

IMG 20221124 WA0172 पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी :-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी बलुआ पेट्रोल पंप एंव चंपानगर के बीच बेलगाछ के समीप की बताई जा रही है.मामले में सरसी पुलिस द्वारा युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियाँ भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कचहरी बलुआ पंचायत के रहिकाटोला वार्ड नंबर 13 निवासी प्रमोद यादव के 33 वर्षीय पुत्र अमरकिशोर उर्फ लैगंरु के रुप में किया गया है.घटना के संबंध में कचहरी बलुआ पंचायत के पंसस राजीव कुमार राजा ने बताया कि बुधवार को मृतक अपने घर से कचहरी बलुआ पेट्रोल पंप पर डिजल लेने ग्लेमर बाइक से गया था

IMG 20221113 WA0025 पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

डिजल लेने के पश्चात वे अपना घर वापस जा रहा था. इस दौरान पेट्रोल पंप से जैसे ही चंपानगर मुख्य मार्ग से निकला उसी दौरान एक अज्ञात वाहन द्वारा सामने से टक्कर मार कर भाग गया.इस दौरान युवक का बाइक सड़क किनारे घिरा हुआ पाया गया. जबकि घायल युवक का कोई अता-पता नहीं चला.तब परिजनों ने अनदेशा व्यक्त किया कि कहीं घायल अवस्था में देख कोई राहगीर उन्हें अस्पताल पहुचा दिया होगा. लेकिन बनमनखी, सरसी, चंपानगर सहित पूर्णिया के किसी अस्पताल में जब घायल युवक नहीं मिला तब परिजन द्वारा दुसरे दिन गुरुवार की सुबह घटना स्थल पर पहुच कर खोजबीन  करने लगा

IMG 20221108 WA0142 पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

इस क्रम में सड़क के किनारे एक पानी से भरे गड्ढे की जब स्थानीय लोगों में संजय यादव, संतोष यादव, अनील सिंह, राजीव कुमार राजा, अजीत भारती, बैजनाथ यादव द्वारा खोजबीन करवाया गया.काफी जद्दोजहद के बाद एक युवक की शव को पानी से बाहर निकाला गया. जिसकी पहचान परिजन द्वारा अमरकिशोर के रुप में किया गया.शव बरामद होने के बाद इलाके में कोहराम मच गया.वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

See also  तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें

Leave a Comment