मो० मुस्तकीम / कदवा ।
कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धपरसिया के वार्ड संख्या- 8 मीरजादपूर में जोकीहाट बाजार जाने वाली मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने से स्थानीय ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी तक गुहार लगाई गई है।
मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया। नतीजा यह है कि हल्की सी भी बारिश होने के बाद पुरे सड़क पर जलजमाव हो जाता हैं, जिससे पैदल चलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय सागुन निशा, तबस्सुम जहां, मो० वसीम अकरम, कासिम, नावेद राजा, नसीर आलम ,नजरुल आलम, मो० बारिक,
मसरूफ आलम, ने बताया कि खासकर बारिश के मौसम में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाती है, खासकर रात्रि में आवागमन में और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही सभी ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने का मांग किया है।
Leave a Reply