सनकी आशिक ने शादी की नीयत से पति पत्नी के साथ खेला खूनी खेल

 

पूर्णिया/वाजिद आलम

जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगाछी गाँव मे एक सनकी आशिक ने धारदार हथियार से शादी करने से मना करने पर एक शादीशुदा महिला और उसके पति को धारदार हथियार से काटकर घायल कर दिया। घायल महिला और उसके पति का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। इस सबन्ध में डगरुआ थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। 

घटना की बाबत महिला लाडली प्रवीण ने बताया कि उसके पास कुछ जमीन है, जिसके लालच में मो.संजर उर्फ नूर अख्तर उससे शादी करना चाहता है। दिनांक 28 अगस्त को रात्रि जब वह अपने घर मे काम कर रही थी तो मो.संजर दीवाल फाँदकर उसके घर आ गया। फिर चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार की कोशिश करने लगा। वही हल्ला करने के बाद आरोपी द्वारा धारदार हथियार के सर और कई जगह वार कर दिया गया। वहीं घर के बाहर दुकान कर रहे पति मो.दानिश घर घुसा तो चारो तरफ खून देख उसके होश पास्ता हो गए। वही आरोपी को पकड़ने के दौरान  उसे भी लगातार हथियार से वार कर घायल कर दिया। 

वहीं आरोपी के घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो आरोपी को बचाने परिजन मौके पर पहुँच फिर मारपीट की। इसको लेकर कुल 9 लोगो के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट का मामला भी दर्ज कराया गया है। इधर गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को डगरुआ पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल मौके पर पहुँच जानकारी   लिया वहीं सभी आरोपी घर छोड़ फरार है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *