सबंध बनाने वाले सीन से पहले एक्टर के साथ राधिका आप्टे करती हैं ये काम, प्राइवेट कमरे में बिताती है समय


डेस्क : राधिका आप्टे की मौजुदगी ने वेब सीरीज में ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय दर्शकों को आकर्षित किया, इसमें कोईदो राय नहीं। आज अपने दमदार अभिनय से ना सिर्फ दर्शकों का, बल्कि मेकर्स की फेवरेट वेबसीरीज गर्ल बन चुकी राधिका आप्टे का जन्मदिन है। इंडस्ड्री में राधिका को Netflix की फेवरेट गर्ल भी कहा जाता है। आखिर वह कैसे अपने किरदार में बेस्ट देने में सफल रहती हैं?

शायद दर्शकों की रूची इसिलिए उनकी हर रिलीज फिल्म और वेब सीरीज को देखने में रहती है। ना सिर्फ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि तेलुगु, तमिल, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में बनी फिल्मों में राधिका आप्टे काम कर चुकीं हैं। 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु वेल्लोर में राधिका आप्टे का जन्म हुआ। आइए जानें, उनके जन्मदिन पर उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ खास बातें…

बता दें अपने न्यूड सीन लीक को लेकर राधिका आप्टे इंडस्ट्री में काफी बार चर्चाओं में रही हैं। ख़ैर, राधिका ने इस बात को अब अपना लिया है कि भारत में न्यूड सीन करना अभी भी एक टैबू है, लेकिन स्क्रीन पर वह इसे कितनी सहजता से करती हैं यह उनकी प्रफेशनलिज्म को दर्शाता है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र भी किया था कि डायरेक्ट शूट नहीं होते न्यूड सीन, बल्कि इनकी रिहर्सल भी होती है। राधिका ने ख़ुद एक बार इंटरव्यू में ये बात कही थी। ‘पॉर्चेड’ में न्यूड सीन फिल्माने से पहले इसकी रिहर्सल भी गई थी।

उनकी फिल्म ‘पॉर्चेड’ में राधिका आप्टे और आदिल हुसैन ने न्यूड सीन किए हैं। इंटरनेट पर इस फिल्म के सीन लीक हो गए थे और चर्चा में रहे। हालांकि, फिल्ममेकर्स का कहना है कि यूएस में मूवी रिलीज हो गई है तो ऐसे में किसी ने वहां से शूट करके इंटरनेट पर डाल दिए होंगे। दोनों एक्टर्स फिल्म के इस सीन में न्यूड दिखाए थे, जिसे ऑनस्क्रीन फिल्माना एक चैलेंज तो रहा ही होगा। इस फिल्म में राधिका के साथ काम करने वाले एक्टर आदिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये सीन अच्छे से हो, इसलिए मैंने और राधिका ने चैट भी की थी। राधिका ने इस चैट में आदिल से पूछा था कि इस सीन को लेकर उनकी पत्नी का क्या रिएक्शन क्या होगा? तब आदिल ने कहा था उनकी पत्नी ने ही उन्हें इस सीन के लिए सबसे पहले अनुमति दी थी।

कई फिल्मों में इस तरह के सीन दे चुकीं रएक्ट्रेस ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वह एक सेक्स एडिक्टिड किरदार को निभाना चाहेंगी। आपको बता दें कि जब राधिका क्लीन शेवन की शूटिंग कर रही थी, तब उनकी एक न्यूड क्लिप लीक हो गई थी। सोशल मीडिया पर उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया गया था। आलम ये था कि चार दिनों तक वह घर से बाहर नहीं निकल सकी थी। इसके अलावा फिल्म ‘पॉर्चेड’ में जब उनका स्ट्रिप सीन लीक हुआ था, तब उन्होंने कहा कि मेरे पास अब छिपाने के लिए कुछ नहीं बचा है। एक्ट्रेस ने इसके बाद इस तरह के सेंशुअस किरदार फिल्मों में जारी रखे।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *