समाजवादी नेता बी.पी.मंडल की 104वी जयंती मनाई गई

IMG 20220826 WA0090 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : महान समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बी॰पी॰ मंडल ज़ी का 104 वीं जयंती बहुजन कार्यालय गांधी नगर में राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव महिला नेत्री पूनम देवी की अध्यक्षता में मनाई गई ।इस अवसर में उपस्थित लोगों ने बी॰ पी॰ मंडल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवी ई॰ सुरेश शर्मा ने बी॰पी॰ मंडल के जीवन एवं उनके द्वारा मंडल कमिशन में किए गए सिफ़ारिश पर विशेष रूप से प्रकाश डाला

IMG 20220820 WA0106 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

इंजीनियर सुरेश शर्मा ने कहा कि एक तरफ़ सरकारी नौकरी ख़त्म कर पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है दूसरी तरफ़ मंडल आयोग के अन्य सिफ़ारिशों को भी ठंडे बस्ते में डाल 52%ओबीसी को 27 % आरक्षण पर सीमित कर ठगा गया है ।आज पुनः मंडल वादी ताक़तों को एकजुट होकर केन्द्र एवं राज्य की सत्ता में हिस्सेदारी प्राप्त कर बचे हुए अन्य सिफ़ारिशों को लागू करने के लिए मंडल आंदोलन के तर्ज़ पर एक और आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ेगा ।राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुशीला भारती ने बी॰पी॰ मंडल को श्रद्धांजलि देते हुए

IMG 20220812 WA0127 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

कही की बी॰पी॰ मंडल एक ज़मींदार घराने में पैदा होकर भि पीछडों एवं दलितों के लिए संसद से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री पद तक लड़ाई लड़ते रहे हैं ।अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने बिहार में सामाजिक एवं राजनीतिक परिवर्तन कर पिछड़े वर्गों में जागृति पैदा किया ।भारत मुक्ति मोर्चा के प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता ,महिला राजद नेत्री नूतन देवी , साबीता सुमन ,छाया भगत ,बबीता देवी ,अरुण राजपाल ,विकास कुमार ,ललन कुमार ,सहित कई गणमान्य लोग ने बी॰ पी॰ मंडल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

See also  Soybean Bajar Bhav today -21-10-22 In Maharashtra

Leave a Comment