समीर बस ने पुलिस की हत्या की या यह महज दुर्घटना थी?

IMG 20221015 WA0217 डगरुआ/वाजिद आलम

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णिया जिले में एसवीयू के छापेमारी के बाद एक तरफ जहाँ पूर्णिया पुलिस के प्रति आक्रोश था वहीं अचानक एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरा जिला स्तब्ध है। वहीं घटना के पीछे लोग साजिश की बात भी कहने लगे है।जिले के बायसी थाना क्षेत्र में पदस्थापित एसआई श्याम लाल पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना डगरुआ थाना क्षेत्र की है श्याम लाल पासवान केस की कागजात जमा करने के लिए पूर्णिया न्यायालय आए थे। न्यायालय से जाने के क्रम में डगरुआ थाना क्षेत्र के विश्वास पुर के समीप समीर ट्रैवल बस की ठोकर लगने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

IMG 20220927 WA0127 डगरुआ/वाजिद आलम

मृतक एसआई श्याम लाल पासवान करीब डेढ़ वर्षो से बायसी थाना में पदस्थापित थे। घटना की सूचना डगरुआ मुखिया शाहनवाज आलम को मिलते ही  डगरूआ थाना को सूचना दिए, सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल सद बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक एसआई के शव को अपने कब्जे में लेकर अंता परीक्षण के लिए राजकीयकृत मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया। मौके पर बायसी डीएसपी आदित्य कुमार पहुंचे उन्होंने बताया कि श्याम लाल पासवान बक्सर जिले के रहने वाले हैं और 2021 से बायसी थाना में पदस्थापित थे

IMG 20220916 WA0082 डगरुआ/वाजिद आलम

वही जिस तरह से घटना हुआ है हम लोगों में शोक का माहौल बन गया है। इधर पुलिस ने बस को भी जप्त कर लिया है जिस बस से घटना घटी थी। वहीं एएसआई को बस ने पीछे से ठोकर मारा है। बस में बाइक फसने के बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिस कारण घटनास्थल पर ही एएसआई की मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और सभी बिंदु पर जाँच कर रही है।

See also  दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, मोकामा में फिल्हाल कम संख्या में दिख रहे वोटर

Leave a Comment