साल 2017 में पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिताने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद(Sarfaraj Ahmed) इन दिनों टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी टीम में उनकी वापसी की अब कोई उम्मीद भी नहीं नजर आ रही, क्योंकि बतौर विकेटकीपर सरफराज खान की जगह मोहम्मद रिजवान(Mohammad Amir) ने ले ली है.
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने यह दावा किया है कि सरफराज अहमद की अब पाक टीम में वापसी बेहद मुश्किल है. क्योंकि मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि वह सरफराज को वापस नहीं आने देंगे. पाकिस्तानी चैनल जियो सुपर से बात करते हुए सरफराज अहमद के क्रिकेट करियर को लेकर सिकंदर बख्त ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा,“सरफराज अब नहीं खेलेगा.
हमारी क्रिकेट कम्युनिटी बहुत छोटी है, इसलिए हमें बहुत कुछ जानकारियां मिल जाती हैं.” पूर्व पाक खिलाड़ी ने आगे कहा,“ 1 क्रिकेटर ने मेरे साथ प्रोग्राम किया था. तब उसने मुझसे बताया था कि मोहम्मद रिजवान ने कहा है,“मैं सरफराज को कभी आने नहीं दूंगा.” ऐसा इसलिए क्योंकि जब सरफराज था, तब उन्होंने रिजवान को खेलने का मौका नहीं दिया था. अब तो इसके उलट हो रहा है. यही कुछ मैंने सुना है. हालांकि मैं गलत हो सकता हूं.”
बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 में मीरपुर वनडे से मोहम्मद रिजवान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे. पर 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम में मोहम्मद रिजवान की जगह पक्की हो गई. अब मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पिछले साल यानी नवंबर 2021 में बांग्लादेश पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. सरफराज खान ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मैच खेला है. इसी साल अप्रैल में आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला था, जबकि साल 2019 के बाद से उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.