सरसी कुर्सेला मार्ग में बिना परमिट वाले दर्जनों ऑटो से हो रही नशीली पदार्थ की हेराफेरी

मीरगंज/रौशन राही

पूर्णियाँ; बिहार सरकार शराबबंदी के बाद नशामुक्ति की दिशा में भले कई आवश्यक नियम कानून बना ले परन्तु धरातल पर कुछ नहीं होने वाला है । क्योंकि तस्कर जिन वाहनों का उपयोग नशीली पदार्थ को लाने में कर रही है । शायद पुलिस का ध्यान इस पर आकर्षित नहीं हो रही है । जिसका फायदा तस्कर आसानी से उठा रहे हैं । बताते चले कि जिले भर में हजारों ऑटो चोरी के व बिना कागज के इसलिए चलते हैं कि इन वाहनों से लोकल में प्रतिबंधित नशीली पदार्थ आसानी से डोर टू डोर भेजी जा रही है । बिहारपुलिस के कुछ रवैया हास्यास्पद साबित इसलिए होता है कि जिस बाइक को वह रोककर परमिट व कागज मांगता है । असल मे वह बाईक मालिक के सेल्फ यूज में होता है

परन्तु जिस ऑटो से पैसेंजर बोझकर आमदनी का जरिया माना जाता है असल मे उसकी कागजात को पुलिस व डीटीओ को जांचनी चाहिए परन्तु प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं होता है । यही कारण है कि इन ऑटो से प्रतिबंधित दवाई, नशीली पदार्ध आसानी से डिलीवरी होती है । मीरगंज थाना क्षेत्र के सरसी से कुर्सेला जाने वाली मार्ग में करीब 50 से अधिक ऑटो के पास कागजात नहीं है । यूं कहाँ जाए तो अधिकांश ऑटो चोरी की है । इस मामले को लेकर शुक्रवार को मीरगंज के स्थानीय समाजसेवी रौशन कुमार गुप्ता ने मीरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर ऑटो के कागजात जांच की मांग किया है  । वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन के आलोक में टीम गठित कर जांच का आश्वासन भी दिया गया है । बताते चले कि बिना नम्बर व बिना कागज के इन वाहनों से आधे दर्जनों सड़क दुर्घटना में मौत भी हुई है जिसका अब तक पता नहीं चल सका

विगत वर्ष दमैली पंचायत के सरपंच भूमि यादव को इन्ही ऑटो में से एक ऑटो ने धक्का मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार आई सी यू में  हुआ था । इस दुर्घटना में उपयोग ऑटो को पुलिस  पहचान करने में विफल रही । यदि पुर्णिया के नए एसपी द्वारा बिना नम्बर व चोरी की गई ऑटो बिना कागज के ऑटो की जांच पड़ताल का आदेश सम्बंधित सभी थानों को यदि नहीं दिया गया तो जस का तस रह जायेगा । वैसे थानाध्यक्षों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि उनके क्षेत्र में क्या अनलीगल हो रहा है । परन्तु प्रशासन अपने कार्य से बचेंगे तो लोग नियम कानून को हाथ मे लेकर चलेंगें ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *