सर सैय्यद डे के मौके पर सालमारी हाई स्कूल में आयोजित हुआ क्विज प्रतियोगिता

 

रिपोर्ट- आकिल जावेद

सोमवार को “सर सैय्यद डे” के अवसर पर सलमारी स्थित प्लस टू हाई स्कूल सालमारी में सर सैय्यद डे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अल-हम्द पब्लिक स्कूल, तंजील मेमोरियल डिवाइन मिशन और सालमारी पब्लिक स्कूल के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। धीर घंटे के लिख परीक्षा के बाद परिणाम घोषित हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार फैजी हसन द्वितीय पुरस्कार  मुकद्दम रजा और तीसरा पुरस्कार अशहर सिद्दीकी को सम्मानित अतिथियों द्वारा दिया गया। कोई इस कंपटीशन में सम्मलित होने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया गया। 

इस क्विज के आयोजक अलीगढ़ मुस्लिम  यूनिवर्सिटी के पुर्व छात्रों के संगठन द्वारा करवाया गया और छात्रों को कंपटीशन वाले एग्जाम को पास करने के लिए कैसे तैयारी की जाती है यह सिखाया गया। ज्ञात हो कि हर वर्ष एएमयू के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां के जन्मदिन के मौके पर सर सय्यद डे मनाया जाता है और इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। आयोजकों में मुख्य रूप से साजिद अली, अजहर नजामी, अधिवक्ता सफदर नवाज़, बख्तियार अली, मोहमद इमरान, वकार रब्बानी इत्यादि मौजूद रहे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *