सही पोषण देश रोशन, कार्यकर्म के तहत अंगनबाड़ी केंद्र मे हुआ गोद भराई रस्म

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बिहार सरकार के पहल पर बच्चों के सही पोषण एवं स्वास्थय के लिए हर महीने के 7 तारीख को हर केंद्र पर गोद भराई की रस्म अदा की जाती है, ताकि अंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कर्मी द्वारा जच्चा बच्चा की सही देखभाल सरकार के कर्मी की निगरानी मे हो सके ताकि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित रहे

इसी कार्यक्रम के तहत आज रजीगंज पंचायत अंगनबाड़ी केंद्र  पर सामूहिक गोद भराई का रस्म रखा गया, जिसमे पूर्णिया पूर्व की ग्रामीण बाल विकाश परियोजना अधिकारी गुंजन मोली, एवं महिला प्रवेक्षिका  कुमारी अनु की अगवाई मे. अंगनबाड़ी सेविकाओ  ने ग्रामीणों एवं जीविका दिदियों की मौजूदगी मे प्रखंड विकाश पदाधिकारी अमित आनंद

जिला पार्षद सदस्य राजीव सिंह, समिति प्रतिनिधि आशीष मेहता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यकम की श्रुआत् की गयी, मौके पर मौजूद ग्रामीणों को अधिकारी एवं  जन प्रतिनिधियो ने समाज मे अंगनबाड़ी सेविकाओ के महत्व  और कर्तव्य के बारे मे बतलाया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *