सांसद की मांग से जल्द पूरा होगा कटिहार कुमेदपुर एवं कटिहार मुकुरिया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य

IMG 20220828 WA0024 मनीष कुमार / कटिहार ।

मनीष कुमार / कटिहार ।

कटिहार के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी द्वारा लोकसभा के पटल पर उठाई की गई मांग जो कटिहार से कुमेदपुर (29.53 KM) तथा कटिहार से मुकुरिया (34.61 KM) जिसकी कुल लंबाई -64.14 KM है, रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए था। रेल मंत्रालय ने उसकी स्वीकृति दे दी है। जिसकी लागत 942.64 करोड़ रुपये होगी। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक-26 अगस्त 2022 को जनरल मैनेजर नॉर्थ फ्रंटरेलवे,मालीगांव,गुवाहाटी को अग्रसर कार्रवाई हेतु पत्र जारी किया गया है। सांसद ने कहा है,

IMG 20220802 WA0025 मनीष कुमार / कटिहार ।

कि इन दोनों रेल लाइनों की माँग बहुप्रतीक्षित थी,लोकसभा में मैंने इसकी माँग की थी ,इसके दोहरीकरण हो जाने से कटिहार के विकास के रफ्तार में तेजी आएगी। इस पुनीत कार्य के लिए जदयू जिलाध्यक्ष कटिहार शमीम इक़बाल,पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ,जदयू नेता सूरज प्रकाश राय,प्रमोद राय,मुकेश सिंह,अमल गोस्वामी,निरंजन पोद्दार,मिथुन यादव,आशीष बलिदानी,हीरालाल राही,सज्जन राय,उदय सिंह,लालू यादव एवं अन्य ने सांसद को बधाई दिया है।

See also  पपीते के बागों पर वायरस का हमला, किसानों को भारी नुकसान

Leave a Comment