सांसद द्वारा नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की माँग का, मंत्री से मिले सकारात्मक जवाब

मनीष कुमार/ कटिहार ।

कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी  द्वारा नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री,भारत सरकार नितिन गडकरी को लिखे गये पत्र जो कटिहार जिला अंतर्गत प्राणपुर प्रखंड के बस्तौल में राष्ट्रीय राजमार्ग-81 से रोहिया-खोपरा  और दूसरी छोर पर आजमनगर के बीच महानंदा नदी पर ब्रिज का निर्माण तथा आजमनगर,बारसोई प्रखंड से विघोर बाजार के बाद पश्चिम बंगाल के वाहिन-मकड़ा नागर नदी पर ब्रिज एवं रायगंज राष्ट्रीय राजमार्ग-34 फोरलेन सड़क तक के लिए है, का जवाब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सकारात्मक जवाब प्राप्त हुआ है। सांसद द्वारा उपयुक्त विषय के संबंध में लिखे गए पत्र के जवाब में मंत्री ने पत्र के माध्यम से कहा है कि वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात

,घनत्व,माल ढुलाई,यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक-दृष्टिकोण,पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए आपकी नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की माँग मंत्रालय के तहत विचाराधीन है एवं कटिहार लोकसभा क्षेत्र में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के महत्व को समझते हुए तथा उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर आपके द्वारा प्रस्तावित मार्ग को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए मैंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

वहीं जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने भी कहा कि सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी द्वारा प्रस्तावित नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो जाने से यह कटिहार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी साथ ही साथ कटिहार के विकास की मार्ग में यह नया राष्ट्रीय राजमार्ग मील का पत्थर साबित होगा। वहीं उन्होंने सकारात्मक जवाब मिलने पर उन्हें बधाई दिया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *