पूर्णिया/विष्णुकान्त
धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत नवगठित चारों नगर पंचायतों में तीनो पदों मुख्य पार्षद ,उपमुख्य पार्षद एवम वार्ड पार्षद चुनाव हेतु नामांकन के सातवें दिन मुख्य पार्षद सहित 1कुल 164 लोगों ने नामांकन किया इस सम्बंध में अवर निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि नामांकन के सातवें दिन 164 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया उहोने बताया
कि धमदाहा नगर पंचायत से वार्ड पार्षद पद के लिए 55 मीरगंज नगर पंचायत से वार्ड पार्षद पद के लिए 30 भवानीपुर नगर पंचायत से वार्ड पार्षद पद के लिए 27 रुपौली नगर पंचायत से वार्ड पार्षद पद के लिए 39 तो वही भवानीपुर नगर पंचायत से उपमुख्य पार्षद पद के लिए 03 मीरगंज नगर पंचायत से उपमुख्य पार्षद पद के लिए 03 तो वहीं रुपौली नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए 02 भवानीपुर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए 02 एवम मीरगंज नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए 03 लोगों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया
नामांकन काने वालों में मीरगंज नगर पंचायत से मीरा देवी ने मुख्य पार्षद तो चंद्रकला देवी ने उवमुख्य पॉशद पद से धमदाहा नगर पंचायत सेवार्ड पार्षद वार्ड नम्बर 17 से आरती देवी,वार्ड नम्बर 04 से सुनीता देवी,वार्ड नम्बर 07 रणवीर कुंवर उर्फ मिंटू,नवीन कुमार,वार्ड नम्बर 13 से मो शमसुद्दीन, वार्ड नम्बर 06 से विनय कुमार सिंह वार्ड नम्बर 01 से महेंद्र साह शामिल है ।