पूर्णिया:-बमबम यादव
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत में जेई श्रीकांत एवं लेखापाल संतोष कुमार के द्वारा बरती गयी अनियमितता लगातार उजागर हो रहे हैं | बरिय अधिकारीयों के द्वारा किये गए जांच में इनके काले कारनामे लगातार पकड़े जा रहे हैं | एकतरफ जहाँ जेई श्रीकांत ने योजनाओं के इस्टीमेट बनाने में काफी अनियमितता बरती है | वहीँ लेखापाल संतोष कुमार ने नियम के बिरुद्ध सरकारी राशी भेजने का काम किया है | बरिय अधिकारीयों के द्वारा जांच में मामला पकड़े जाने के बाद इनके उपर कारवाई होना तय माना जा रहा है
जाँच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार ने सामुदायिक भवन श्रीपुर के जीर्णोधार में बड़ी अनियमितता पकड़ी थी | जाँच में पहुंचे अधिकारीयों को मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने भी बताया था कि इसके जीर्णोधार में काफी गड़बड़ी किया गया था | जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया कि जेई के द्वारा जितनी राशि का इस्टीमेट बनाने का काम जीर्णोधार में किया गया है | उतनी राशि में नया सामुदायिक भवन तैयार हो जाता | मजे की बात यह है की जेई के द्वारा इस्टीमेट बनाने के बाद लेखापाल संतोष कुमार के द्वारा तुरंत अग्रिम राशि भी अवैध रूप से भेज दिया गया | इतनी बड़ी गड़बड़ी देख जाँच में पहुंचे अधिकारीयों की टीम भी भौचक्के रह गए
अधिकारीयों ने मौके पर मौजूद जेई एवं लेखापाल को कारवाई के लिए तैयार रहने की बात सख्त रूप से कहा था | वही बोले अधिकारी पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार ने कहे कि श्रीपुर मिलिक पंचायत के सामुदायिक भवन जीर्णोधार में बड़ी अनियमितता जाँच के दौरान पकड़ में आई है | जेई की लापरवाही के साथ साथ लेखापाल की भूमिका भी काफी संदिग्ध है | कारवाई अवश्य की जाएगी |