सालेहपुर स्कूल की महिला बावर्ची जुबेदा खातून ने अपने ही देवर और देवरानी पर गुंगे पति को गुम करने का लगाया आरोप

सुधांशु शेखर/फलका,कटिहार

 फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर स्कूल की बावर्ची जुबेदा खातून फलका थाना में एक लिखित आवेदन देकर, अपने ही देवर एवं देवरानी पर, अपने गूंगे पति को गुम कर देने का आरोप लगाते हुए, थानाध्यक्ष फलका से अपने पति के सकुशल वापसी के साथ-साथ दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जुबेदा खातून पति मोहम्मद जुबेर साकिन सालेहपुर थाना फलका जिला कटिहार का निवासी है। जुबेदा खातून सालेहपुर स्कूल में बावर्ची के रूप में काम करती है। और उसी से अपना एवं अपने पति का जीविका चलाती है। जुबेदा अपने आवेदन में लिखी है, कि मेरा पति मुंह से पूर्ण रूपेण गूंगा है और नासमझ तथा मूर्ख है। जुबेदा का कहना है

कि मेरे पति को कोई भी बहला-फुसलाकर या किसी चीज का लालच देकर या डरा धमका कर कोई भी काम आसानी से करवा लेता है। उसे कागज का कोई ज्ञान नहीं है। मेरे पति के नाम से सालेहपुर और गोविंदपुर मौजा में जमीन है। जिस पर मेरे देवर मोहम्मद परवेज आलम और देवरानी मेहरून्निसा की बुरी नजर है। वह उक्त जमीन को किसी न किसी तरह हड़पने की ताक में लगा है। वह मेरे पति के नाम की जमीन को हड़पने के लिए तरह तरह की साजिशें करते रहता है। उन्होंने आगे लिखा है कि रविवार को किसी काम से मैं फलका गई थी, जब वापस आई तो अपने पति को गायब पाया। उसी वक्त से काफी खोजबीन की परंतु कोई पता नहीं चला। मुझे पूरा यकीन है कि जब मैं फलका गई थी, तो उसी वक्त अकेलेपन का फायदा उठाकर मेरे गैवाने में, देवर और देवरानी ने उक्त जमीन को लिखवाने के नियत से ही मेरे पति को रविवार लगभग 10:00 बजे से गायब कर दिया है

सनद् रहे कि पूर्व में भी मेरे पति को बहला-फुसलाकर कटिहार ले जाकर 2 डिसमिल 150 वर्ग कड़ी जमीन गांव के राजेंद्र रजक पिता नेगरु राजक के नाम से लिखवा कर सारा रुपया हड़प कर चुका है। पूछे जाने पर बुरी तरह मारपीट किया था। उन्होंने आगे लिखी है कि मेरा देवर और देवरानी जमीन हड़पने के लिए मुझे और मेरे पति को बराबर मारपीट किया करता है तथा जान से मार देने की धमकी भी दिया करता है। आगे उन्होंने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए अपने पति के सकुशल वापसी के साथ-साथ दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा है कि आवेदन मिला है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *