सावधान! पारे वाले थर्मामीटर से जा सकती है जान! आज ही खरीद ले ये डिजिटल Thermometer..

डेस्क : अभी तक देश में बहुत से लोग पारे वाले थर्मामीटर का ही उपयोग करते हैं। लेकिन ये इतना खतरनाक हो सकता है कि, इसके बारे में सोचना आम लोगों के बस की बात ही नहीं है। दरअसल पारा एक मेटल है लेकिन ये पानी और ऑयल की तरह ही तरल होता है। अगर गलती से पारे वाले थर्मामीटर में से किसी तरह पारा आपके मुंह में चला भी जाए तो आपको बहुत नुकसान होगा।

पारा कितना नुकसानदायक हैं?

पारा कितना नुकसानदायक हैं?

पारा अगर किसी इंसान के शरीर में चला जाए तो उसकी जान पर बन भी सकती है। पेट में पारा जाने से आपको उल्टियां आएगी और आपको हैजा हो सकता है। इसके अलावा जी मचलाना, पेट में तेज दर्द भी उठ सकता है। इसलिए अगर आप पारे वाला थर्मामीटर का उपयोग करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

140 देशों में पारे वाला थर्मामीटर हैं बैन-

140 देशों में पारे वाला थर्मामीटर हैं बैन-

पारे वाला थर्मामीटर दुनिया के 140 देशों में बैन किए गए हैं अगर पारे वाला थर्मामीटर टूट जाए तो आपको बेहद सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ये 65 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर भाप बन जाता है और सांस के जरिए आपके फेफड़ों में भी जा सकता है और आपकी जान जा सकती है।

179 रुपये में खरीदें डिजिटल थर्मामीटर-

179 रुपये में खरीदें डिजिटल थर्मामीटर-

See also  Top 10 Best Money Transfer Apps (Aug 2019)-India/International-Reviewed

Leave a Comment