सिक्किम के राज्यपाल से बिहार के व्यापारियों की मुलाकात, तरक्की की कामना की

लाइव सिटीज, पटना: पटना के व्यापारियों का एक शिष्टमंडल इन दिनों सिक्किम की यात्रा पर है. ये व्यापारी बिहार और सिक्किम के व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन संभावनाओं को तलाशा जा रहा है, जिससे दोनों प्रदेशों के बीच व्यापार बढ़े. इसके साथ ही उद्योग के क्षेत्र में हो रही प्रगति को भी बिहार के व्यापारियों ने सिक्किम के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में जाकर देखा.

सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचने पर बिहार प्लाई एसोसिएशन के इन व्यापारियों को राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजभवन भी बुलाया. गंगा प्रसाद बिहार के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बिहार के व्यापारियों के साथ लंबी बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बिहार की स्थिति और सिक्किम में संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

पटना से गए व्यापारियों के शिष्टमंडल में ललित दलानिया, विक्रम बंका, संदीप माधोगढ़िया व सतीश श्रीवास्तव भी थे. बिहार की ओर से राज्यपाल गंगा प्रसाद को अंगवस्त्रम प्रदान किया गया. राज्यपाल ने भी सभी को सम्मानित किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुई इस मुलाकात के दौरान बहुत मुश्किल से मिली देश की आजादी के इतिहास की चर्चा हुई.

राज्यपाल गंगा प्रसाद से हुई इस मुलाकात के बारे में बिहार प्लाई एसोसिएशन के विक्रम बंका ने बताया कि वे इतने सहज तरीके से मिले, मानो लगा कोई अभिवावक हैं. उन्होंने पटना के ताजा हालात की जानकारी ली. इस बात पर फख्र जताया कि बिहारी इतने परिश्रमी और कार्य के प्रति इतने निष्ठावान होते हैं कि पूरी दुनिया में बिहारियों का डंका बजता है.

विक्रम बंका ने कहा कि सिक्किम ने व्यापार और उद्योग को बढ़ाने को बहुत बड़े-बड़े फैसले लिए हैं, बिहार को सीखने की जरुरत है. उद्योग मंत्री की हैसियत से शाहनवाज हुसैन बिहार का माहौल बदलने की कोशिश कर रहे थे, अब सरकार बदल गई है, इसलिए महागठबंधन की सरकार को ध्यान रखना होगा कि बिहार और आगे बढ़े.

The post सिक्किम के राज्यपाल से बिहार के व्यापारियों की मुलाकात, तरक्की की कामना की appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *