डेस्क : Hyundai Motor India ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,087 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, पिछले महीने कंपनी ने 49,700 यूनिट की बिक्री के साथ 50.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। निर्यात के मामले में, कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 13,501 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,704 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई
38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई : इसमें कुल मिलाकर 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर कंपनी ने सितंबर 2022 में 63,201 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 45,791 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जिसमें कुल 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इस पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा,’भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछली कुछ तिमाहियों में काफी सुधार और उत्साह देखा गया है। वहीं त्योहारी सीजन में मांग की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। एसयूवी में हमने तीन नए वाहन Hyundai Venue, Venue N Line और Tucson को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं इन गाड़ियों को लेकर लोगों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी है।