कटिहार/मणिकांत रमन
कुरसेला। सिविल सर्जन डीएन झा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरसेला का निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण में कई खामियां पाई गई। जिसको लेकर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई। पीएचसी पहुंचते ही सिविल सर्जन ने चिकित्सक और कर्मियों की उपस्थिति पंजी का जांच किया, जिसमें चार चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए
इसके बाद उन्होंने आउटडोर, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, वार्डों की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, एक्स-रे रूम, दवा वितरण काउंटर, स्टोर रूम आदि का जांच किया। जिसमें कई खामियां मिली। निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने चिकित्सक और कर्मियों को अस्पताल के व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जबकि अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है
उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर समाजसेवी राजशेखर जायसवाल ने सिविल सर्जन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सिविल सर्जन के द्वारा अचानक निरीक्षण करने से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, चिकित्सक एस एन शर्मा सहित एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।