सीएचईबी के निदेशक ने की ज़िले की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

IMG 20221011 WA0125 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया / कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन को लेकर पूर्णिया ज़िले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण करने के लिए आई टीम का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य शिक्षा ब्यूरो (सीएचईबी) के निदेशक जी कौशल्या ने किया। टीम में डॉ टीके भट्टाचार्या, डॉ अर्चना, डॉ पीयूष गोयल, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ संजय, डॉ रवि, डॉ मयंक एवं नैयर आजम शामिल थे। इनके साथ ज़िला ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल, प्रमंडलीय स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई की ओर से क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल, क्षेत्रीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीएमएनई आलोक कुमार, एनसीडी के केशव कुमार,जपाइगो के विनय गुप्ता, डब्ल्यूएचओ के शेखर कपूर, यूनिसेफ़ के शिव शेखर आनंद, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे

IMG 20220927 WA0128 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

एनसीडी के तहत संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से संबंधित की गई समीक्षा:

टीम ने सबसे पहले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के सभागार में सीएचईबी के निदेशक जी कौशल्या के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा की। ज़िले में एनसीडी के तहत संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद परिसर में ही संचालित ओपीडी जाकर दर्जनों मरीजों से अलग-अलग बातचीत कर बीमारियों को लेकर जानकारी ली। संख्या बल कम होने के बावजूद इतनी ज़्यादा मरीजों की भीड़ देखकर आश्चर्य चकित होने के बाद अधिकारी एवं कर्मियों से एनसीडी क्लिनिक एवं सेल में पदस्थापित चिकित्सक, जीएनएम एवं अन्य कर्मियों से मरीज़ों के साथ कार्य करने में परेशानियों से संबंधित जानकारी भी ली गई

IMG 20220927 WA0127 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

ज़िले में 20 एनसीडी क्लिनिक एवं कॉर्नर की स्थापना कर रोगियों को दी जाती हैं सेवाएं: डॉ वीपी अग्रवाल

See also  औरंगजेब ने इस तरह से खदेड़ कर भगाया था अंग्रेजों को वापस आने की फिर कभी नहीं हुई हिम्मत

ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि दस सदस्यीय टीम द्वारा एनसीडी क्लिनिक, एनसीडी सेल, ओपीडी का भ्रमण करने के बाद सबसे पहले के नगर पीएचसी के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एचडब्ल्यूसी), उसके बाद कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सधुबेली खुर्द स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सबसे अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में स्थापित एनसीडी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देने के बाद उचित सलाह व परामर्श दिया गया है। गैर संचारी रोग को लेकर उचित परामर्श दिया गया

IMG 20220921 WA0071 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निज़ात पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। गैर संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए ज़िले में 20 क्लिनिक एवं कॉर्नर की स्थापना की गई है ताकि ज़िले में संचारी रोग पर नियंत्रण किया जा सके। हालांकि ज़िलें के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एनसीडी से संबंधित जांच एवं परामर्श दिया जाता है। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में एक एनसीडी क्लिनिक की स्थापना की गई है। अनुमंडलीय मुख्यालय धमदाहा एवं बनमनखी में एक-एक, रेफ़रल अस्पताल रुपौली में एक, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक, सात पीएचसी में एक-एक, जबकि सभी छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक कॉर्नर बनाया गया है।

Leave a Comment