सीएम के दरबार पहुंचा सरकारी राशि घोटाले का मामला, आयुक्त ने लिया संज्ञान

IMG 20220824 WA0155 पूर्णिया:-बमबम यादव

पूर्णिया:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के सरकारी योजना में किये गए घोटाले का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुँच गया है | मामले की जाँच के एक सप्ताह बाद भी कारवाई नहीं किये जाने के बाद श्रीपुर पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर पंचायत के सभी योजनाओं की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के बिरुद्ध कारवाई की मांग किया है | मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दिए आवेदन में उप मुखिया श्री सिंह ने बताया कि श्रीपुर मिलिक पंचायत में चलाये गए सरकारी योजना में बड़े पैमाने पर  घोटाला किया गया है

IMG 20220827 WA0117 पूर्णिया:-बमबम यादव

उन्होंने बताया की पंचायत सचिव मोईनुद्दीन, जेई श्रीकांत कुमार, लेखापाल संतोष कुमार एवं पंचायत की मुखिया के द्वारा सभी योजनाओ में अनियमितता बरतने का काम किया गया है | जिसकी जाँच एक सप्ताह पहले जिला  पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा किया गया था | उन्होंने बताया की जाँच में पहुंचे अधिकारीयों ने सभी योजनाओ में अनियमितता पकड़ा था और सैकड़ो लोगों के बिच सभी दोषियों के उपर कार्रवाई करने की बात कही थी | इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने के बाद उप मुखिया ने सीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है 

IMG 20220716 WA0110 पूर्णिया:-बमबम यादव

कमिश्नर ने लिया संज्ञान सरकारी अधिकारीयों के द्वारा जांच के दौरान बड़े पैमाने पर घोटाला पकडे जाने के बाद पूर्णिया  प्रमंडलीय आयुक्त ने संज्ञान लिया है | पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे के अन्दर सभी योजनाओ के अभिलेख के साथ संलिप्त सभी को आयुक्त कार्यालय में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है | कमिश्नर ने अपने आदेश में साफ-साफ़ लिखा है कि 48 घंटे के अन्दर योजनाओं के कागजात नहीं लाने की स्थिति में सभी दोषियों के बिरुद्ध कारवाई किया जायेगा | कमिश्नर के संज्ञान लेने के बाद सरकारी योजना के घोटाले में शामिल दोषियों में हडकंप मचा हुआ है |

See also  जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Leave a Comment