सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को अब मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के छह विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए है. जेडीयू के विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश जमकर बीजेपी पर हमला किए. उन्होंने कहा कि 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा.देख की जनता सब देख रही है.

आगे सीएम नीतीश ने कहा कि देश की लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. सभी विरोधी दल एकजुट होंगे तो 2024 में परिणाम देखने को मिलेगा. एक नए ढंग से काम किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि सभी को बीजेपी में शामिल किया जा रहा है. तेज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी को मात्र 50 सीट पर सिमटा देना है. अगले दो साल सतर्क रहने की जरूरत है. जेडीयू के हर नेता और कार्यकार्ता सतर्क रहें.

बता दें की भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में जेएच जायकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबजद्दीन, एएम खाउते और थांगजाम अरुण कुमार शामिल है. राज्य में अब जदयू केवल एक विधायक का बचा है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक ये पांचों विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से काफी नाराज चल रहे थे.

The post सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है appeared first on Live Cities.

See also  भुमि विवाद को लेकर एसडीओ को दिया गया आवेदन

Leave a Comment