सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे मानसिक आरोग्यशाला का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित नवनिर्मित राज्य के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला का उद्घाटन करेंगे। मौके पर उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम दिन में 12 बजे होगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, मानसिक आरोग्यशाला 272 बेड का बना है। इसका निर्माण तमिलनाडु की कंपनी करा रही है। प्रोजेक्ट को 36 महीने में पूरा किया गया है। निर्माण पर लगभग 123 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान है।

अस्पताल परिसर में 14 ब्लॉक हैं। इनमें चार हॉस्पिटल ब्लॉक, एकडेमिक, सर्विस, ड्रग एडिक्शन, स्टॉफ, डॉक्टर, संकाय क्वार्टर समेत अलग-अलग आठ विभाग बनाए गए है। एकेडमिक ब्लॉक जी टू, सर्विस ब्लॉक, वार्ड ब्लॉक जी प्लस टू व वार्ड ब्लॉक डीडीसी जी प्लस वन फ्लोर का है। इस आरोग्यशाला के सभी ब्लॉक भूकंपरोधी, इको फ्रेंडली बनाये गये हैं।

भवन निर्माण के क्रम में हरियाली के साथ छेड़छाड़ नहीं की गयी है। पेड़-पौधे पूर्ववत मौजूद हैं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *