पूर्णिया/वाजिद आलम
डगरूआ थाना पुलिस ने सीएसपी संचालक से छिनतई मामले में 2 अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी में संजू ग्वाला पिता संजीत ग्वाला एवं साहिल ग्वाला पिता सावन ग्वाला दोनों साकिन- फटा पुकुर थाना- राजगंज -जिला – जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से छिनतई का 4 लाख 55 हजार रुपया बरामद किया है
बताया जाता है कि एसबीआई डगरुआ के सीएसपी संचालक मो.आजाद बाबू के भाई से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा ₹505000 एसबीआई डगरुआ की शाखा के सामने एनएच 31 पर झपट्टा मारकर छिंनतई कर पूर्णिया की तरफ भाग रहा है। इस सूचना पर तत्काल दिवा गश्ती पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष डगरुआ स्वयं भी मोटरसाइकिल के भागने की दिशा में पीछा किए जिसमें पुलिस को देख कर भाग रहे अपराधी ग्राम एकाउहुआ में एक व्यक्ति को धक्का मारते हुए
दोनों नीचे गिर गए। तब तक ग्रामीण एवं पुलिस पहुंच गए। छिना गया रुपया में से ₹455000, पीड़िता का छिना गया काले रंग का बैग सहित बरामद किया गया। दुर्घटना में जख्मी दोनों अपराधियों को तत्काल सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाज हेतु भर्ती किया गया है। इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं ग्रामीणों के सहयोग से उक्त दोनों अपराधियों को तत्काल पकड़ लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया।