सीएसपी संचालक पर लगा 1 लाख 15 हजार अवैध निकासी का आरोप

IMG 20220807 WA0081 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के 3 खाताधारको के बचत खाता से सीएसपी संचालक द्वारा 1 लाख 15 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगा है। इस बात की जानकारी जब खाताधारकों को लगा तो सीएसपी जाकर खूब हंगामा किया। वहीं संचालक सीएसपी बंद कर फरार हो गया। अंततः परेशान होकर खाताधारकों ने बायसी थाना में लिखित आवेदन देकर पैसे वापसी की गुहार लगाई है। खाताधारकों ने इसको लेकर बायसी स्टेट बैंक के शाखा को भी सूचना दी है

IMG 20220310 WA0038 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

तीनों खाताधारक बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के मोहनिया गांव निवासी स्व. नजीमुद्दीन का पुत्र जहांगीर के खाते से 27 हजार, जहांगीर की पत्नी मुकद्दरी खातून के खाते से 25 हजार तथा जहांगीर की पुत्री जाहिदी खातून के खाते से 63 हजार रूपए निकासी हुई है। सभी ने अपने ही पंचायत के सीएसपी संचालक गुलाम अशरफ पर आरोप लगाते हुए बायसी थाना में लिखित आवेदन दिया है

IMG 20220721 WA0000 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

वही बायसी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक के खिलाफ आवेदक ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की है जबकि इससे पहले भी एक शिकायत आई थी, जिसमें एक लाख 20हजार रकम का रिकवरी करा दिया गया है। इस मामले की भी छानबीन जारी है।

See also  टोल टैक्स को लेकर बदले नियम! अब इस तरह से भरना होगा पैसा

Leave a Comment