सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा,लूट की रकम के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

मनीष कुमार / कटिहार।

कटिहार में सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटी गई राशि में एक लाख 65 हजार रुपए के साथ पांच अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय में एसपी जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस कांड का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल और घटना के दौरान अपराधियों के पहने हुए कपड़े को भी बरामद किया है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को सीएसपी संचालक मो० हजरत अली तीन लाख 30 हजार रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा से निकाल कर अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान मनसाही थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद धर्म कांटा के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें रोका और पिस्टल का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लूट कांड की घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाना में मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जीतेंद्र कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। 

जिसका नेतृत्व एसडीपीओ ओमप्रकाश कर रहे थे। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान और उस रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद अपराधियों की पहचान किया गया। जिसमें कुछ अपराधी पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। गिरफ्तार अपराधियों में मो० सलीम, मो० जावेद, जीलानी आलम, गोविंद कुमार जो सभी पूर्णिया जिले के निवासी हैं और मो० आमिर मनिहारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *