पूर्णिया:-सिटी हलचल न्यूज़
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड का जिला स्तरीय निर्माण क्षमता कार्यक्रम का आयोजन मरंगा के विद्या विहार इंस्टीट्यूट में किया गया जिसमें पूर्णिया जिले के लगभग 200 वीएलई ने भाग लिया जिसके तहत उन्हें सीएससी पोर्टल पर उपलब्ध सभी सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएससी हेड ऑफिस(पटना) से जोनल हेड विकास कुमार, कुमार गौरव तथा सीएससी पूर्णिया डिस्टिक मैनेजर अभिषेक दत्त तिवारी,कृष्ण कुमार शर्मा तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अशोक गुप्ता ने अपना वक्तव्य दिया।इस अवसर पर मुख्य ट्रेनर के रूप में कई कंपनी के अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें महिंद्रा रिलायंस, एलआईसी, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं
इन सभी ने अपनी सर्विस से संबंधित बाते वीएलई तक रखी। आज के इस कार्यक्रम में अनेक सीएससी व वीएलई को सीएससी में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, तथा उन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी वितरण किया गया। मंच का संचालन सीएससी पूर्णिया के जिला प्रबंधक अभिषेक दत्त तिवारी ने किया।