सीएस ने अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में कालाजार उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ

 

IMG 20220905 WA0232  

पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़ 

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के  रानीपतरा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में सोमवार को कालाजार उन्मूलन अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सा पदाधिकारी एसके वर्मा, जिला मलेरिया पदाधिकारी आर.पी. मंडल, डीपीओ चंदन कुमार, डीपीएम बृजेश कुमार सिंह, शिविर प्रभारी अजय प्रसाद सिंह, कंसलटेंट सोनिया मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

IMG 20220827 WA0116  

कार्यक्रम में मुख्यरूप से सिविल सर्जन एसके वर्मा ने बताया गया कि कालाजार के लिए  छिड़काव कर्मी क्षेत्र के प्रत्येक घरों में पहुंच कर सिंथेटिक पायराथ्राइड दवा का छिड़काव करेंगे । वहीं पूर्णिया पूर्व प्रखंड में मलेरिया दवाई के छिड़काव हेतु 10 दल की नियुक्ति किया गया है।कर्मियों में प्रत्येक दल में छह कर्मी शामिल होंगे।जो प्रखंड के  14 पंचायत के 23 गांव में कुल 1,82,090 जनसंख्या को अच्छादित करेगा

IMG 20220820 WA0106  

इस अभियान के तहत कर्मी घर घर जा कर दवाई का छिड़काव करेंगे।साथ ही उक्त कर्मियों के द्वारा कालाजार की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव कराने के साथ साथ लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने की भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। वहीं कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व डॉ शरद कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य  प्रबंधक वैभव कुमार, डॉ रवि रोशन, डॉ सुषमा, सुनील कुमार, शेखर कुमार, अभिषेक कुमार, सरिता कुमारी सुमन, एनएम बबीता कुमारी दास सहित दर्जनों छिड़काव कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

See also  पशुधनाच्या औषधांचा खर्च शासन करणार, दिवसाला एक लाख जनावरांना लसीकरण : विखे पाटील

Leave a Comment