बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण सीडीपीओ उषाकिरण द्वारा किया गया . आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 जो गाँगर पंचायत के शर्मा टोली वार्ड नंबर 9 पर मौजूद है ,वहां पहुंची . केंद्र में सेविका लक्ष्मी देवी एवं सहायिका अनीमा रानी सरकार मौजूद थी .
केंद्र में कुल 19 बच्चे मौजूद पाए गए .केंद्र के सभी जरूरी पणजी का देखा गया और सेविका को निर्देश दिया कि सभी बच्चे को पहले खाना खिलाए, उनके बाद कृमी का दबा दें . कृमी का दवा खिलाने के बाद ही बच्चों को घर जाने दें . जो बच्चा यदि छूट जाता है
तो उन्हें 11 तारीख को कृमि का दवा खिलाना है. कृमि दिवस के अवसर पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कृमि का दवा खिलाना है. निरीक्षण के मौके पर महिला पर्यवेक्षिका मोनिका कुमारी भी मौजूद थी.