सीमावर्ती शहर में पॉकेटमार का तांडव बढ़ता जा रहा है

अजय प्रसाद/जोगबनी 

भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी में इन दिनों पेकटमारो की संख्या बढ़ता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण दुर्गापूजा के मौके पर पड़ोसी देश नेपाल से दूर दराज के ग्राहक खरीदारी के लिए जोगबनी बाजार आ रहे लोगो की पॉकिटमारी धरल्ले से किया जा रहा है

जिसमे आय दिन लोगो को रोते बिलखते देखा गया है। इसी बीच बीच बाजार में एक पेकेटमार एक महिला नेपाली ग्राहक की मोबाइल पॉकेटमारी कर भाग रहा था की वहाँ मौजूद एक ठेला दुकानदार गोरे खान ने दौर कर उस पॉकेटमार को पकड़ना चाहा लेकिन मोबाइल छोड़ भाग निकला

उसके बाद मानवता का परिचय देते हुए गोरे खान ने उक्त नेपाली महिला को मोबाइल सौप दिया। जिसमे स्थानीय लोग अमित सिंह, मनोज साह आदि ने इस कार्य की सरहनीय बताया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *