सी ओ द्वारा अग्निपीड़ित को चेक दिया गया

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी प्रखंड क्षेत्र के मीनापुर पंचायत  बेलबाड़ी गांव के केसरी खातून पति मोहम्मद जावेद को अंचल पदाधिकारी मोहम्मद इस्माइल द्वारा नो हजार आठ सो का चेक दिया गया .जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले केसरी खातून के घर में अचानक आग लग जाने से उनका घर का काफी सामान जल गया था 

जिनका सूचना थाना एवं अंचल पदाधिकारी को दिया गया था .हल्का कर्मचारी के जांचोपरांत उन्हें अंचल पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय में मंगलवार को चेक दिया गया . अंचल पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि यह सरकार  द्वारा सहयोग राशि दिया जाता है , जिससे आप घर के जरूरतमंद सामान खरीद सकें .

Leave a Comment