सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी पर जेडीयू की ओर से धनबल का प्रयोग कर विधायकों के खरीदने का आरोप लग रहा है तो वहीं बीजेपी भी अपने ऊपर लग रहे आरोपों को जवाब देने में लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में बिहार में भी जेडीयू के विधायक टूटेंगे.

सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पूर्व संध्या पर जेडीयू की मणिपुर इकाई में विद्रोह हो गया. मणिपुर इकाई नीतीश कुमार के निर्णय से सहमत नहीं है. जिस तरह उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया इसलिए उनके पांच विधायक विद्रोह कर बीजेपी में शामिल हो गए. मणिपुर जनता दल यूनाइटेड से मुक्त हो गया. कुछ दिन पूर्व अरुणाचल प्रदेश के भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

सुशील मोदी ने कहा- “नीतीश कुमार जी आपके इस निर्णय से जेडीयू के अंदर राज्य की अनेक इकाइयां सहमत नहीं हैं. विद्रोह आगे भी अनेक राज्यों में होने वाला है. अरुणाचल और मणिपुर ये दो राज्य जेडीयू से मुक्त हो गए हैं. आने वाले दिनों में लालू प्रसाद यादव आपकी पार्टी को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू से मुक्त कर देंगे. बड़ी संख्या में विधायक आरजेडी में चले जाएंगे. कुछ लोग कांग्रेस में चले जाएंगे. कुछ लोग बीजेपी में आ जाएंगे. ललन सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू के विधायकों को हमने खरीद लिया. ललन सिंह बताएं कि आपके विधायक क्या बिकाऊ हैं? ये बेबुनियाद है. किसी को खरीदने की आवश्यकता नहीं है. ये तो आपके निर्णय से सहमत नहीं थे और इसलिए बीजेपी में शामिल हो गए.”

See also  न्यूज नालंदा – राशन लाने निकले बुजुर्ग की घर लौटी लाश, जानें घटना…

The post सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल appeared first on Live Cities.

Leave a Comment