सुशील मोदी की चुनौती पर ललन सिंह का पलटवार, कहा-2024 का डर बीजेपी को भयभीत कर रहा है

लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी ने शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला और लालू प्रसाद यादव को लेकर उन्हें चुनौती दी थी. अब ललन सिंह ने इसका पलटवार किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से भाजपा का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है. साथ ही उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंहने बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप आदरणीय नीतीश कुमार जी के घनिष्ठ मित्र रहे हैं, बिहार के विकास में सहकर्मी की अच्छी भूमिका निभाए हैं. भाजपा की बिहार व देश में विकास विरोधी नीतियों और नीतीश जी से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए. अब नए रोल में यदि आप पुनर्स्थापित होते हैं तो हमारी शुभकामनाएं आपको. वहीं ललन सिंह ने सुशील मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि एनडीए में कुल कितने सहयोगी थे, आज कितने बचे हैं?.

ललन सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि क्या आज के भाजपा नेताओं में गठबंधन धर्म का सम्मान करने वाले नेता अटल-आडवाणी जी का नाम लेने की भी हिम्मत है?, नाम लेते ही किनारे लगा दिए जाएंगे! उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म सम्मान से निभाया जाता है न कि सहयोगी पार्टियों को अपमानित करने से. ललन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की विफलताएं, महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से भाजपा का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है.

See also  8 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे कृषि समन्वयक

इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बदल गए वे जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया और घोटालों के कागजात उपलब्ध कराए. वहीं सुशील मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया, लेकिन अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है.

The post सुशील मोदी की चुनौती पर ललन सिंह का पलटवार, कहा-2024 का डर बीजेपी को भयभीत कर रहा है appeared first on Live Cities.

Leave a Comment