सुशील मोदी की संपत्ति जांच पर राजनीति तेज, बीजेपी बोली-लालू यादव तो कुछ बिगाड़ नहीं पाए, अब…

लाइव सिटीज पटना: बिहार के खनन और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि जब लालू यादव सुशील मोदी का कुछ बिगाड़ नहीं पाए तो अब रामानंद यादव क्या कर लेंगे. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने तो यहां तक कहा दिया कि रामानंद यादव में दम है तो सुशील मोदी जब से पैदा हुए हैं तब से लेकर अब तक की उनकी सारी संपत्ति की जांच करा लें. वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि लालू यादव तो कुछ कर नहीं पाए.

बिहार सरकार के मंत्री रामानंद यादव ने सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. इस सवाल पर बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि रामानंद यादव में दम है तो सुशील मोदी जब से पैदा हुए हैं. तब से लेकर अब तक की उनकी सारी संपत्ति की जांच करा लें. कुछ भी नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी एक सात्विक नेता रहे हैं मन से बिहार की सेवा किए हैं. साथ ही जीवेश मिश्रा ने कहा कि रामानंद यादव पहले ऊपर दर्ज केस की जांच करा लें, उसके बाद उनको मोदी या अन्य नेता के बारे में इस तरह की बातें कहने का अधिकार है.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कई बार लालू और लालू परिवार के राबड़ी सहित लोगों ने आरोप लगाए हैं. पूरी कवायद कर ली. उसके बाद भी कुछ नहीं निकला. उन्होंने कहा कि मोदी लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में रहे हैं. उनके ऊपर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी लालू यादव को चारा घोटाले में लम्बाई लड़ाई लड़कर उसको जेल पहुंचाने का काम किया है. अगर उसके ऊपर कोई मामला बनता तो ये लोग छोड़ने वाले नहीं थे. इसलिए मोदी के ऊपर केवल बोलना और आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव तो उनका कुछ बिगाड़ ही नहीं पाए तो रामानंद यादव क्या कर लेंगे.

बता दें कि बिहार के खनन और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि असल बाहुबली तो सुशील मोदी हैं जिन्होंने डिप्टी सीएम पद की धाक दिखाकर परिवार के लोगों से जमीन कब्जा करवाया है. रामानंद यादव ने कहा कि सुशील मोदी परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच कराई जाएगी. सुशील मोदी के परिवार के लोगों ने अकूत संपत्ति बनाई है. दरअसल बीते दिनों सुशील मोदी ने दागी और आपराधिक छवि के नेताओं को मंत्री बनाने का आरोप लगाते हुए जिन चार मंत्रियों का नाम लिया था उनमें एक रामानंद यादव भी थे. मोदी ने सुरेंद्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिक कुमार का नाम लेकर कहा था कि ये ऐसे लोग हैं जो बाहर निकलते हैं तो लोगों को डर लगता है.

The post सुशील मोदी की संपत्ति जांच पर राजनीति तेज, बीजेपी बोली-लालू यादव तो कुछ बिगाड़ नहीं पाए, अब… appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *