सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे

लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वो नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हालांकि इस बीच उन्होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बिहार के दोनों दिग्‍गज नेताओं से उनके निजी संबंध काफी अच्‍छे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी और जदयू पर हमलावर रहे सुशील मोदी के बयान को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

सुशील मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से आज भी मेरे व्‍यक्तिगत संबंध अच्‍छे हैं. लालू यादव आज भी मेरी बहुत इज्‍जत करते हैं. वहीं पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की अपहरण केस में जमानत याचिका खारिज होने पर सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते थे कि कार्तिक सिंह अपराधी हैं, फिर भी उन्हें इतने दिनों तक मंत्री बनाए रखा.

सुशील मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कार्तिक सिंह मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उम्मीद है बिहार पुलिस अविलंब कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में कानून का राज है, लेकिन जिसने कानून हाथों में लिया उसे कानून मंत्री बनाकर रखा. क्या नीतीश कुमार को मालूम नहीं था कि उनके ऊपर वारंट है? मोदी ने कहा कि लालू यादव के दबाव में नीतीश कुमार ने उन्हें 25 दिन तक मंत्री बनाए रखा. लालू यादव ने कहा था सुशील मोदी झूठा है और कार्तिक कुमार निर्दोष है. अब कोर्ट ने उनकी बेल को खारिज कर दिया.

See also  रेप के बाद युवती की गला रेतकर हत्या

बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी के तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया है. अब बयान देकर इज्जत पाने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली में कुछ मिल जाए तो अच्छा है. दरअसल कार्तिक सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. वहीं कार्तिक सिंह के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने पर भी सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि अपराधी पर कार्रवाई करने में सीएम नीतीश कुमार को 25 दिन लग गए. शपथ लेने से पहले ही देख लेना चाहिए था कि क्‍या आरोप है.

The post सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment