सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- चिंता मत कीजिए…2024 में भाजपा मुक्त देश होगा

लाइव सिटीज, पटना: भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद से वह नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को लगातार झटके दे रही है. नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम के बीच भाजपा ने उन्हें एक और बड़ा झटका दिया है. जदयू की दमन और दीव इकाई का सोमवार को भाजपा में विलय हो गया. जिसके बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब दादरा नागर हवेली भी JDU मुक्त हो गया. अभी अनेक राज्य इकाईयों में विद्रोह होना बाक़ी है.

बीजेपी नेता सुशील मोदी के इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चिंता मत कीजिए सुशील जी, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा. देश को सांप्रदायिकता, महंगाई व बेरोज़गारी से छुटकारा मिलेगा और देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनेगा.

आपको बता दें की दमन और दीव के जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 और राज्य जदयू की पूरी इकाई सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई. भाजपा ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई भाजपा में शामिल हुई.

The post सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- चिंता मत कीजिए…2024 में भाजपा मुक्त देश होगा appeared first on Live Cities.

See also  पंचायतों में सफाई कर्मियों को किया गया नियुक्त, अब पंचायत भी रहेगा साफ

Leave a Comment