‘सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया’, कार्तिक सिंह के बेल रिजेक्ट होने पर CM नीतीश का बड़ा बयान

लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है. अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने
बेल रिजेक्ट होने पर कार्तिक सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि जानकारी के हिसाब से अब तक सब काम हुआ है.

पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के बेल रिजेक्ट होने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट से कार्तिक सिंह का इस्तीफा कल ही हो चुका है. जानकारी के हिसाब से अब तक सब काम हुआ है. वहीं सुशील मोदी के तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया है. अब बयान देकर इज्जत पाने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली में कुछ मिल जाए तो अच्छा है. दरअसल कार्तिक सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. जिस पर ललन सिंह ने पलटवार किया है.

वहीं बीपीएससी की परीक्षा पैटर्न पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब एक बार में ही परीक्षा का आयोजन होगा, मुझे कल ही जानकारी मिली थी, जिस पर तुरंत मीटिंग कर निर्णय लिया गया है. दरअसल बिहार सरकार ने बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बीपीएससी परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन और एक ही पाली में होगी. इससे पहले परीक्षा के पैटर्न को लेकर बदलाव किया गया था, जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद खुद सीएम नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया था और आज मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और आयोग के चेयरमैन के साथ सीएम खुद बैठक भी की.

See also  नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का महागठबंधन सरकार पर हमला, स्पीकर से कर दी मांग, CM से पूछे सवाल

बता दें कि लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है. अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. दरअसल विवादों में घिरने के बाद कार्तिक़ सिंह को बुधवार को कानून मंत्री पद से हटाकर गन्ना विभाग दिया गया, लेकिन बिहार सरकार के मंत्री कार्तिक सिंह ने बुधवार देर शाम मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. जिसको लेकर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. जिस पर ललन सिंह ने पलटवार किया है.

The post ‘सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया’, कार्तिक सिंह के बेल रिजेक्ट होने पर CM नीतीश का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

Leave a Comment