सैकड़ों भूमिहीन परिवार कर रहे जमीन की मांग।

मो० मुस्तकीम / कदवा।

कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपीनगर में लगभग सैकड़ों भूमिहीन परिवार हैं। जिनके पास खुद का जमीन नहीं रहने से काफी परेशान हैं। क्योंकि वह सभी किसी दूसरे की जमीन पर कई सालों से रह रहे हैं। मगर अब जमीन मालिक द्वारा सभी को जल्द से जल्द अपना-अपना घर हटाने को कह रहे हैं, वही नहीं हटाने पर तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं। 

जिससे सभी भूमिहीन परिवार काफी परेशान है और सहमे हुए हैं। वही गोपीनगर के मुखिया चिराग आलम और वार्ड सदस्य पिंकी देवी का माने तो कई बार अंचलाधिकारी के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारियों को यहां रह रहे हैं तमाम लोगों के भूमिहीन होने और इन सभी को जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर गुहार लगाई गई है, मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया हैं। 

वही भूमिहीन परिवारों का कहना है कि अब ऐसे में हम सभी कहां जाएंगे और कहां रहेंगे यह हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या है। उन लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही हम सभी के समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी कदवा प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *