सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान एक्टिंग से पहले करती थी इस बैंक में एक छोटी सी नौकरी

डेस्क : एक ने की बैंक में नौकरी तो दूसरी का है हीरों का करोबार, बॉलीवुड से दूर हैं सैफ अली खान की बहनेबॉलीवुड अदाकारा शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान आज यानी 4 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहीं हैं। अब सोहा को बड़े परदे पर देखा काफी मुश्किल हो गया है, उन्होंने अब बिग स्क्रीन से दूरी बना ली है। पर अभी हाल ही में अपनी सीरीज ‘हश हश’ (Hush Hush) को लेकर वो काफी चर्चा में बनी हुई है।

अगर करियर देखे तो सोहा अली खान की जिंदगी में उन्होंने काफी कुछ इंट्रेस्टिंग किया है। इसके अलावा उनका करियर भी शानदार रहा क्योंकि उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई नई तरह की चीजें ट्राय की हैं।हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी किया कामबेहद काम लोगों को पता होगा कि सोहा ने हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों तक में काम किया है। शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा के करियर से जुड़ी ये बात सबको नहीं पता होगी। बेहद कम लोग जानते हैं कि सोहा ने दिल्ली के एक ब्रिटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और इसके बाद वो पढ़ने के लिए लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गई थीं।

लंदन जाकर ली ये डिग्रियांआज की तारीख में जहां बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ देते हैं वहीं सोहा ने पहली जरूरत पढ़ाई को बनाई। पढ़ाई में सोहा बहुत अच्छी हैं और ऑक्सफोर्ड से पढ़ने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से फॉरेन रिलेशन्स की डिग्री भी ली। वहीं, सोहा की बड़ी बहन सबा अली खान ज्वैलरी डिजाइनर हैं। वो एक डायमंड चेन भी चलाती हैं।बैंक में भी किया है सोहा ने कामजहां एक और सोहा की मां एक्ट्रेस और पिता क्रिकेटर, सोहा को आरामदायक जीवन ऐसे ही मिल रहा था।

See also  क्या भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में लेना चाहिए हिस्सा? Ravi Shastri ने दिया यह जवाब

पर आपको बता दें अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहा अली खान ने कुछ वक्त के लिए एक बैंक में नौकरी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोहा ने कुछ वक्त तक फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। पर खुद को वो अभिनय जगत से लम्बे वक्त के लिए दूर नहीं रख पाईं। जिसके बाद साल 2004 में उन्होंने बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ के जरिए सिनेमा जगत में अपना पहला कदम रखा।

Leave a Comment