सैलून चलाने वाले के बेटे का दमदार प्रदर्शन, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बनेगा हथियार

ईरानी कप में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में युवा गेंदबाज कुलदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया अब तक उन्होंने टीम के लिए बेहद सटीक गेंदबाजी की है मुकाबले के पहले दिन मुकाबले के पहले दिन सौराष्ट्र की टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही टेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के सामने सौराष्ट्र के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और महज 98 रन के स्कोर पर स्वराज के टीम ऑल आउट हो गई.

कुलदीप सेन का धमाकेदार प्रदर्शन-

कुलदीप सेन का धमाकेदार प्रदर्शन- सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के मुकाबले में बेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया उनमें से कुलदीप से भी रहे विपक्षी टीम परवाह कहर बनकर टूटे शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट झटका इस दौरान कई करो मेरे 5.85 कर रहा 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुलदीप से ने 1 ओवर मेडन डाला. स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (1), प्रेरक मांकड़ (9) और पार्थ भट (1) कुलदीप सेन का शिकार बने. उनके अलावा उमरान मलिक और मुकेश कुमार ने भी कमाल की गेंदबाजी की. खराब बल्लेबाजी के की वजह से सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर सिमट गई.

सैलून में काम करते हैं कुलदीप सेन के पिता-

सैलून में काम करते हैं कुलदीप सेन के पिता- 28 अक्टूबर 1996 में रीवा के गांव हरिहरपुर में हुआ था. कुलदीप के पिता रामलाल सेन सिरमोर की सैलून की दुकान है. इस युवा गेंदबाज के दो भाई है और वो सबसे बड़े हैं. दूसरे नंबर का भाई मध्यप्रदेश पुलिस में हैं जबकि तीसरा भाई जगदीप सेन कोचिंग चलाता है.

See also  न्यूज नालंदा – दोस्त की शादी कराने के लिए जीजा साली को लेकर फरार…

साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में कुलदीप सेन 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदबाजी की है. कुलदीप सेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 28 पारियों में 44 विकेट लिए हैं. एशिया कप 2022 में उन्हें बतौर नेट बॉलर टीम में जगह मिली है. अब फैंस को उस पल का इंतजार है, जब वह टीम इंडिया के दल में उनको शामिल किया जाएगा और वह भारतीय टीम के लिए डेब्यू करेगें.

Leave a Comment