सॉर्ट सर्किट से लगी आग महादलित समाज के चार परिवार का घर जलकर हुआ राख,लाखों रुपये क्षति का अनुमान

IMG 20221028 WA0171 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बनमनखी:-शुक्रवार को सॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगने से महादलित समाज के चार परिवार का घर जलकर राख हो गया.मामला बनमनखी नगर परिषद वार्ड नंबर 26 की है.जहां दोपहर में अचानक शॉट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गया और जब तक इस बात की खबर आसपास के लोगों व अग्निशमन दस्ता को दिया गया तब तक धोकरधारा निवासी जनार्दन ऋषिदेव पिता लक्ष्मण ऋषिदेव,प्रमिला देवी पति रामजी ऋषिदेव,मानती देवी पति चिचाई ऋषिदेव, जहनि देवी पति दयाशंकर ऋषिदेव सहित चार अलग अलग परिवार के घर में आग फैल गया

IMG 20221006 WA0145 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बताया गया कि मौके पर पहुचे आसपास के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया.लेकिन चार महादलित परिवार  के घर को नही बचाया जा सका.पीड़ित परिवार के अनुसार इस घटना में घर सहित घर के अंदर रखे राशन,कपड़ा,फर्नीचर व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है.सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची अग्निशमन दस्ता द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.बताया जा रहा है कि यदि समय पर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास नही किया

IMG 20221012 WA0168 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

जाता और समय से अग्निशमन दस्ता टीम नही पंहुचता तो घनी बस्ती वाला धोकरधारा गांव पूरी तरह राख हो जाता.इधर घटना के बाद अंचल पदाधिकारी के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी व स्थानीय दर्जनों समाजसेवी मौके पर पहुचे.इस बाबत अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी अग्निपीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मदद किया जाएगा.

See also  फळबागा आणि भाजीपाला पिकांवर रोग, किडींचा प्रादुर्भाव ; काय कराल उपाय ? वाचा तज्ञांचा सल्ला

Leave a Comment