सोनमा पंचायत में गुणवत्ता पूर्ण सरकारी कार्य नहीं होने से नाराज़ लोगों ने दिया आवेदन

IMG 20221106 WA0107 भवानीपुर /आनंद यादव

भवानीपुर /आनंद यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनमा पंचायत में सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार की आरोप ग्रामीणों के द्वारा पंचायत की मुखिया सहित पंचायत सचिव पर लगाया गया है, मामले को लेकर के लोगों का कहना है,पंचायत में जो भी काम हुआ है वह गुणवत्ता विहीन है  इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भवानीपुर आलोक शर्मा को पंचायत के लोगों ने एक लिखित आवेदन दिया है, आवेदन में पंचायत भवन की छत ढलाई दिवार तोड़कर ईंट गमन मिट्टी भराई आदर्श मध्य विद्यालय में जिम लगाने में भी भ्रष्टाचार करने की बात लिखी गई है आवेदन में वही रायपुरा छठ घाट निर्माण है

IMG 20221108 WA0143 भवानीपुर /आनंद यादव

सोनमा पंचायत में जितने भी चबुतरा की मोरम्मत हुआ है सभी गुणवत्ता विहीन है। मुखिया के द्वारा कार्य किए गए उस कार्य को अधिकारी के द्वारा जांच किया जाए। वही लोगों ने सोनमा पंचायत के मुखिया कविता देवी पर गंभीर आरोप लगाया है, लोगों का कहना है मुखिया कविता देवी दबंगई दिखाते हुए वार्ड सदस्यों सहित ग्रामीण को कोई जानकारी नहीं देती है

IMG 20221019 WA0140 भवानीपुर /आनंद यादव

आज तक मुखिया के द्वारा लिए गए कार्य के संबंध में कोई बैठक नहीं हुई है ।और न ही कहीं योजना का शिलापट्ट लिखा गया है। पंचायत के लोगों का मांग है। प्रखंड विकास पदाधिकारी भवानीपुर मामले की निष्पक्ष जाॅंच कर मुखिया सहित पंचायत के ऊपर कानूनी कारवाई कि जाय अगर किसी तरह की कारवाई नहीं हुई तो सोनमा पंचायत के जनता धरना पर बैठेंगे या आगे पदाधिकारी के यहाॅं जायेंगे

See also  न्यूज नालंदा – किसान की हत्या कर पईन में फेंका , जानें मामला ….

Leave a Comment